कोटद्वार-पौड़ी

16 साल बाद भी नहीं बना हनुमंती-चण्डा-मांडई मोटर मार्ग

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

2004-05 में स्वीकृत हुई थी 10 किलोमीटर सड़क
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
प्रदेश सरकार भले ही दूर दराज क्षेत्र के गांवों को सड़क से जोड़ने का दावा कर रही है, लेकिन पहाड़ों के दर्जनों गांव सड़क से कई किलोमीटर दूर है। यहां तक की स्वीकृत सड़कों पर भी काम नहीं हो रहा है। दुगड्डा ब्लॉक के हनुमंती-चण्डा-मांडई को सड़क से जोड़ने के लिए वर्ष 2004-05 में तत्कालीन सरकार ने 10 किलोमीटर मोटर मार्ग की स्वीकृति दी थी, लेकिन अभी तक इस सड़क पर निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। सड़क न होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग की लापवाही के कारण यह मार्ग अधर में लटका है। जिस कारण ग्रामीणों को गांव तक पहुंचने के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। सड़क न होने से उनको दैनिक उपयोग की वस्तुओं जैसे गैस सिलेंडर, राशन सहित आदि भवन सामग्री को पहुंचाने के लिए घोड़े खच्चरों का सहारा लेना पड़ रहा है।
हनुमंती चण्डा माण्डई मोटर मार्ग एवं क्षेत्रीय विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजाराम डोबरियाल ने कहा कि हनुमंती-चण्डा-मांडई को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए वर्ष 2004-05 में शासन द्वारा 10 किलोमीटर मोटर मार्ग स्वीकृत किया गया था। सड़क निर्माण के लिए शासन द्वारा 1.39 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृति की गई थी, लेकिन आज तक कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग दुगड्डा द्वारा 10 किमी. मोटर मार्ग का कार्य पूरा नहीं करवाया गया है। जिस कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण कई बार मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन और शासन-प्रशासन को ज्ञापन भेज चुके है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिस कारण ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क न होने से बीमार व गर्भवती महिलाओं को चारपाई पर 15-16 किमी. पैदल रास्ता पार कर सड़क तक लाना पड़ता है। राजाराम डोबरियाल ने बताया कि 6 किमी. मोटर मार्ग बन गया है, लेकिन लोनिवि दुगड्डा की लापरवाही के कारण अभी तक चार किमी. मोटर मार्ग नहीं बन पाया है। समिति के अध्यक्ष राजाराम डोबरियाल, उपाध्यक्ष नंद किशोर, सचिव योगंबर सिंह, कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र सिंह, विनोद कुमार, अनीता देवी, इंद्रमोहन, विनोद, लक्ष्मी देवी, अंजू देवी, पार्वती देवी, सुमन जखमोला, सुनील, शाकंबरी देवी, प्रियंका देवी ने लोक निर्माण विभाग दुगड्डा से जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की है। ताकि ग्रामीणों को सड़क सुविधा का लाभ मिल सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!