कोटद्वार-पौड़ी

कृषि बिल को लेकर फैलाई जा रही भ्रान्तियों को मिटाना होगा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

पौड़ी जिले में 67 हजार 172 किसानों के खातों में धनराशि हस्तान्तरित की
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बटन दबाकर पीएम किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 18 हजार करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि को 9 करोड़ किसान परिवारों के खाते में हस्तान्तरित की। मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने कहा कि आवश्यक वस्तु, कृषि उत्पादन व्यापार व वाणिज्य तथा मूल्य आश्वासन 3 तरह के किसान बिल हैं। उन्होंने कहा कि एपीएमसी मंडियां कायम रहेंगी। काफी सोच-विचार कर कृषकों के हितों में यह कृषि सुधार कानून बनाया गया है। इस संबंध में जो भ्रान्तियां फैलाई जा रही है, उन्हें मिटाना होेगा। उन्होंने बताया कि जनपद में पंजीकृत 67 हजार 172 किसानों के खातों में 2 हजार की धनराशि हस्तान्तरित की गई है।
विकास भवन, पौड़ी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक मुकेश कोली ने कहा कि कृषि सुधार कानून जो लाया गया है, वह किसान हित को देखकर बनाया गया है। इस कानून के तहत कृषक अपनी उपज को कहीं भी बेच सकता है, बिल के आने से कृषक स्वतंत्र हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के संरक्षण में आज भारत निरन्तर आगे बढ़ रहा है। अधिकारी सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाये। उन्होंने कहा कि सरकार का काम योजना बनाना है, उस योजना का लाभ लाभार्थियों को पहुंचाने का कार्य अधिकारियों का है। मुख्य कृषि अधिकारी डीएस राणा ने जनपद में पीएम किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा एवं मौसम आधारित फसल बीमा, किसान मानधन योजना, कृषि यंत्रीकरण, परम्परागत कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर (आतमा) आदि योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष क्रान्ति किशोर, मंडल अध्यक्ष पौड़ी जयपाल बिष्ट, नगर महामंत्री अनूप देवरानी, भाजपा पदाधिकारी नवीन परमार, संजय रावत, विवेक ममगांई, अपर जिलाधिकारी डॉ. एसके बरनवाल, पीडी संजीव कुमार राय, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, एपीडी सुनील कुमार, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. नरेन्द्र कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एसके सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संजय शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा, जिला पंचायत राज अधिकारी एमएम खान, जिला मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, तहसीलदार पौड़ी हरिमोहन खण्डूड़ी आदि संबंधित अधिकारी एवं प्रगतिशील कृषक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!