क्षत्रिय उत्थान संस्था ने बोर्ड के अव्वल विद्यार्थियों को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शिक्षक दिवस के मौके पर उत्तराखंड क्षत्रिय उत्थान संस्था की ओर से बोर्ड परीक्षा के अव्वल विद्यार्थियों व सेवानिवृत शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
शिक्षक दिवस की शाम को संस्था की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सदस्यों ने हाईस्कूल व इंटर बोर्ड के अव्वल 27 विद्यार्थियों को सम्मान पत्र व नगदी भेंट की। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सुदर्शन सिंह बिष्ट ने कहा कि विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य तय कर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। मेहनत व लगन लगाकर आगे बढ़ने वाली विद्यार्थी को एक दिन अवश्य ही सफलता मिलती है। संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है। कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्था के संस्थापक उम्मेद सिंह चौहान, वीरेंद्र सिंह गुसाईं, भारत सिंह नेगी, हरी सिंह पुंडीर, राजेंद्र सिंह बिष्ट, सुरमान सिंह नेगी, धीरेंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।