खटकना पुल के पास तालाब में तब्दील हुआ एनएच
चम्पावत। खटकना पुल के पास एनएच में तालाब बनी सड़क आवाजाही करने वालों के लिए दिक्कत पैदा कर रही है, जबकि इस मार्ग से आए दिन अधिकारी और
जनप्रतिनिधि आवाजाही करते हैं। इसके बाद भी समस्या के निस्तारण के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है। खटकना पुल के पास एक ओर नाली चोक होने से
बारिश का पानी सड़क पर फैल गया है। दूसरी ओर नाली का निर्माण नहीं होने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। इससे कैनरा बैंक से लेकर बाजार चौकी तक
सड़क तालाब में तब्दील हो गई है। स्थानीय ललित पांडेय, विनोद पांडेय, राजेंद्र नाथ, विनोद कार्की, प्रदीप कुमार आदि का कहना है कि बारिश के कारण सड़क पानी
से भर जाती है। निकासी नहीं होने से कई दिनों तक सड़क पर पानी तैरता रहता है।