कूड़े व प्लास्टिक से होगी कमाई
पिथौरागढ़। नगर में जगह-जगह बिखरा रहना वाला प्लास्टिक अब लोगों के लिए आय का साधन साबित होगा। युवाओं की पहल के बाद प्लास्टिक की बोतलें, पन्नी को मशीन से दाने में बदकर यूपी भेजा जाएगा। वहां प्लास्टिक को रिसाइकिलिंग कर उत्पादों का निर्माण किया जाएगा। इससे लोगों को रोजगार तो मिलेगा ही साथ ही प्लास्टिक रूपी गंदगी के ढेर से भी निजात मिलेगी। नगर के अली हनीप ने पांच लाख की लागत से पवन विहार कॉलोनी में कंपोस्ट मशीन स्थापित की है। उनका कहना है कि नगर के विभिन्न हिस्सों में प्लास्टिक की बोतलें, पन्नी इधर-उधर पड़ी रहती है। कभी कभार नालियों में बोतलें अधिक मात्रा में एकत्र होने से चोक तक हो जाती है। कहा इनसे गंदगी तो फैलती ही है साथ ही पर्यावरण को भी खासा नुकसान होता है। मूल्य न मिलने से कबाड़ बीनने वाले लोग भी इसे नहीं उठाते। यहां मशीन लग जाने के बाद वह प्लास्टिक की बोतलों और पन्नियों को कूड़ा बीनने वाले लोगों से खरीदेंगे। बाद में मशीन की मदद से उसे दाने में बदलकर यूपी भेजा जाएगा। जहां इस्तेमाल हो चुके प्लास्टिक से नए उत्पाद बनाए जाएंगे। हनीफ ने कहा नगर को स्वच्छ बनाने में यह काफी फायदेमंद होगा। साथ ही प्लास्टिक से लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बिजली न होने से अभी मशीन शुरू नहीं हुई है। जल्द ही प्लास्टिक कंपोस्ट मशीन शुरू हो जाएगी।