कुड़ेथ राजजात यात्रा का लिखवार गांव पहुँचने पर भव्य स्वागत

Spread the love

 

नई टिहरी। प्रतापनगर में सिद्घपीठ कोटेश्वर महादेव की कुड़ेथ राजजात यात्रा का लिखवार गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों ने कोटेश्वर महादेव के जय जयकार लगाते हुये खुशहाली की कामना की। बीते शनिवार सांय रात्रि विश्राम के लिये कोटेश्वर महादेव की कुड़ेथ राजजात यात्रा लिखवार गांव पहुंची,ग्रामीणों ने कोटेश्वर माहदेव की पूजा अर्चना कर सुख समृद्घि की मनौती मांगी। रात्रि जागरण में महिलाओं ने भगवान शंकर के भजनों का गायन कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। रात को ढोल की थाप मंडाण का आयोजन किया गया, देवता अपने पश्वा पवन कलूड़ा पर अवतरित हुये और ग्रामीणों को खुशहाली का आशीर्वाद दिया। रविवार को लिखवार गांव के ग्रामीणों ने पूजा अर्चना के बाद तिनवाल गांव के लिये राजजात यात्रा को विदा किया। लेखवार गांव के ग्राम प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली ने बताया कि 30 वर्ष बाद कुड़ेथ राजजात यात्रा शुरू की गई है। मंदिर समिति ने प्रत्येक छटवें वर्ष राजजात यात्रा का आयोजन का निर्णय लिया है। 30 मई मंगलवार को पुजार गांव स्थित कोटेश्वर महादेव मंदिर में हवन पूजन और प्रसाद वितरण के साथ यात्रा संपन्न होगी। यात्रा में आचार्य पीतांबर दत्त, भुवन चंद्र,नीरज, सच्चिदानंद पैन्यूली, कमलेश्वर, विमल किशोर, लोकेंद्र, पवन, भास्कर रमेश चंद्र, बिजेंद्र प्रसाद, लाखी राम, मंसाराम, अरुण, दिवाकर, सचिन, विनोद,भगवती प्रसाद, दौलत राम, सुंदर लाल, हरीश, विशालमणि सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *