उत्तराखंड

प्रचलित चारधाम यात्रा की आड़ मे शराब तस्करी करते हुए 05 नेपाली युवक गिरफ्तार

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रप्रयाग। वर्तमान समय में श्री केदारनाथ धाम यात्रा चरम पर चल रही है। जनपद का पुलिस बल श्री केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्घालुओं की सुगम एवं सरल यात्रा कराने हेतु विभिन्न पड़ावों पर ड्यूटीरत है। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने सभी प्रभारियों को निर्देश दिये गये हैं कि यात्रा की आड़ में शराब तस्करी करने वालों के विरुद्घ प्रभावी कार्यवाही की जाये। प्राप्त निर्देशों के क्रम में व पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी व पुलिस उपाधीक्षक अपरेशन्स के प्रभावी पर्यवेक्षण में जनपद रुद्रप्रयाग की एसओजी और थाना गुप्तकाशी पुलिस द्वारा चौकिंग के दौरान 05 नेपाली मूल के युवकों के कब्जे से इनके बैगों में अलग-अलग रखी शराब बरामद की गयी। इन सभी के विरुद्घ थाना गुप्तकाशी पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीत किये गये हैं।
नाम पता अभियुक्त:-
1-विशाल शाही पुत्र दत्त बहादुर शाही निवासी देवार गांव थाना बडकेत, जिला जमला, नेपाल हाल पता चौकी गौरी कुण्ड के पास थाना सोनप्रयाग, रुद्रप्रयाग (उम्र करीब 29 वर्ष)
2-युवराज पुत्र पल बहादुर निवासी पारोटी गांव थाना थिरपू जिला कालीकट नेपाल, हाल पता चौकी गौरीकुण्ड के पास थाना सोनप्रयाग रुद्रप्रयाग (उम्र करीब 34 वर्ष)
3- विशाल बम पुत्र परेक बहादुर बम निवासी पारोटी गांव थाना थिरपू जिला कालीकट नेपाल, हाल पता चौकी गौरीकुण्ड के पास थाना सोनप्रयाग, रुद्रप्रयाग (उम्र करीब 29 वर्ष)
4-धर्मेन्द्र बम पुत्र अली बहादुर बम निवासी पारोटी गांव थाना थिरपू जिला कालीकट नेपाल, हाल पता चौकी गौरीकुण्ड के पास थाना सोनप्रयाग रुद्रप्रयाग (उम्र करीब 23 वर्ष)
5-मिन्दल बम पुत्र प्रेम बहादुर बम निवासी पारोटी गांव थाना थिरपू जिला कालीकट नेपाल, हाल पता चौकी गौरीकुण्ड के पास थाना सोनप्रयाग रुद्रप्रयाग (उम्र करीब 19 वर्ष)
बरामद्गी का विवरण:-
1-विशाल शाही से -13 बोतल मैक्डावल व्हिस्की एक पिट्ठू बैग में
2- युवराज से – 13 बोतल मैक्डावल व्हिस्की एक पिट्ठू बैग में
3-विशाल बम से – 13 बोतल सोलमेट व्हिस्की एक पिट्ठू बैग में
4-धर्मेन्द्र बम से – 26 बोतल सोलमेट व्हिस्की दो पिट्ठू बैग में
5-मिन्दल बम से – 21 बोतल सोलमेट व्हिस्की दो पिट्ठू बैग में

पुलिस टीम का विवरण
1- निरीक्षक-मनोज नेगी – प्रभारी एस0ओ0जी0 रुद्रप्रयाग
2- मुख्य आरक्षी मनोज कुमार – थाना गुप्तकाशी
3- मुख्य आरक्षी सोहन राणा – थाना गुप्तकाशी
4- आरक्षी सुनील सिंह – थाना गुप्तकाशी
5- आरक्षी रमेश कोहली – थाना गुप्तकाशी
अवैध शराब तस्करी के विरूद्घ रुद्रप्रयाग पुलिस का अभियान निरन्तर जारी है। यात्रा की आड़ में इस प्रकार का त्य करने वालों के विरुद्घ जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!