कुल 25 में से 24 हाईकोर्ट में अब स्थाई रूप से मुख्य न्यायाधीश, चार जजों को दी जा चुकी है प्रोन्नति
नई दिल्ली, एजेंसी। पिछले हफ्ते चार जजों को प्रोन्नति मिलने के बाद देश के 25 हाईकोर्टों में से 24 हाईकोर्ट में अब स्थाई रूप से मुख्य न्यायाधीश हैं। सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम ने हाल ही में पांच जजों को विभिन्न हाईकोर्ट में बतौर मुख्य न्यायाधीश प्रोन्नत किया है।
सरकार के सूत्रों के मुताबिक चार जजों को प्रोन्नति दी जा चुकी है। जबकि उत्तराखंड हाईकोर्ट के जस्टिस सुधांशु धूलिया को गुवाहाटी हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की गई है। प्रक्रिया जारी है और इस हफ्ते के अंत तक फैसले की जानकारी मिल जाएगी। कुछ हाईकोर्टो में कार्यकारी मुख्य न्यायधीश काम कर रहे हैं।
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस एस़मुरलीधर को प्रोन्नत करके उड़ीसा हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बना दिया गया है। दिल्ली हाईकोर्ट की जस्टिस हिमा कोहली को तेलंगाना हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस पंकज मित्तल को जम्मू,कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। कलकत्ता हाईकोर्ट के जज जस्टिस संजिब बनर्जी को मद्रास हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है।
इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने चार रिक्तियां हैं। इस संबंध में कानून मंत्रालय को कोलेजियम की सिफारिशें मिलना बाकी है। सुप्रीम कोर्ट में पहला स्थान तब खाली हुआ था जब नवंबर, 2019 में देश के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई रिटायर हुए थे। इसके बाद दीपक गुप्ता, आऱभानुमती और अरण मिश्रा के रिटायर होने पर और तीन जगहें खाली हो गई थीं।