कुलपति से की महाविद्यालय मे पत्रकारिता एवं दूरसंचार में पीजी डिप्लोमा खोलने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में पहुंचे श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ0 पीपी ध्यानी को छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु बहुखंडी एवं अन्य पदाधिकारियों ने कुलपति मांग पत्र सौंपा। उन्होंने महाविद्यालय में एमएससी बायोटेक, पत्रकारिता एवं दूरसंचार में पीजी डिप्लोमा की अनुमति देने की मांग की। कुलपति डॉ0 पीपी ध्यानी ने डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में चल रही परीक्षाओं का निरीक्षण भी किया।
कुलपति डॉ0 पीपी ध्यानी ने महाविद्यालय के सभी परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी जायजा लिया। उन्होंने परीक्षार्थियों से बहुविकल्पीय प्रश्न-पत्र और ओएमआर शीट के बारे में जानकारी ली। कुलपति ने महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 जानकी पंवार से छात्र-छात्राओं की परीक्षा में उपस्थिति के बारे में भी जानकारी ली। इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु बहुखंडी एवं अन्य पदाधिकारियों ने कुलपति मांग पत्र सौंपा। उन्होंने महाविद्यालय में एमएससी बायोटेक, पत्रकारिता एवं दूरसंचार में पीजी डिप्लोमा की अनुमति देने की मांग की। निरीक्षण के दौरान कुलपति डॉ0 पीपी ध्यानी के साथ श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ0 रमेश सिंह चौहान, परीक्षा प्रभारी डॉ0 अभिषेक गोयल, डॉ0 मेहन्थ मौर्य, डॉ0 स्वाति नेगी, डॉ0 स्मिता बडोला, डॉ0 आदेश कुमार, डॉ0 योगिता, डॉ0 संजीव कुमार, डॉ0 किशोर सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।