कुंभ बजट से बनी सड़कें और पुल
हरिद्वार। दशकों से टूटी-फूटी सड़कों पर चलने और नदियों से पैदल गुजरने वाले राहगीरों को कुंभ बड़ी राहत दे गया है। बीते कई वर्षों से टूटी सड़कें और पुल ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बने हुए थे। वर्ष 2021 में हो रहे कुंभ मेला ने करोड़ों रुपये से बहादराबाद, सिडकुल, शिवालिक नगर, जटवाड़ा पुल सड़क समेत जनपद की दर्जनों टूटी सड़कों और लगभग पांच स्थायी पुलों और कई अस्थाई पुलों का कायाकल्प कर दिया है। अब आने वाले कई सालों तक लोगों को सड़कों और पुलों का लाभ मिलता रहेगा। शिवालिक नगर सोनाली पुल बनने से घंटों जाम में फंसने वाले लोगों को निजात मिल गई है। इस पुल से भेल ओर सिडकुल में प्रतिदिन हजारों लोग आवागमन करते हैं। स्थानीय निवासी मनोज यादव, संजय भारती, सुधीर चौहान, महीपाल सिंह आदि लोगों ने कहा कि कुंभ मेला बजट से पुल और सड़कें बनने से स्थानीय लोगों को सड़क दुर्घटनाओं से निजात मिल गई है। रानीपुर सोनाली पुल, हरिद्वार रानीपुर झाल पुल, धनोरी पुल, पथरी रोह रपटा, आदि कई पुल निर्माण होने से बाहरी राज्यों से आने और जाने वाले लोंगो को बड़ी राहत दी है।