कुर्सी दौड़ में कुसुम, काजल, तमन्ना, प्रगति ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भारत विकास परिषद् कोटद्वार के तत्वावधान में महिला विंग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता सम्पन्न कराई गई। इसके अलावा संस्कार शाला का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं को संस्कृति एवं उसके महत्व के बारे में बताया गया।
जानकीनगर कोटद्वार स्थित रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेन्द्र अंथवाल ने किया। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में मातृशक्ति को श्रेष्ठ माना गया है। हमेशा बेटियो का सम्मान करना चाहिए, जहां बेटियां पूजी जाती है वहां देवता वास करते है। बेटिया शिक्षित व संस्कारित होनी चाहिए। क्योंकि वह दो परिवारो को बनाए रखती है। महिला प्रमुख श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने अपनी संस्कृति व उसके वैज्ञानिक महत्व के बारे में जानकारी दी। परिषद् के अध्यक्ष गोपाल चन्द्र बंसल ने कहा कि बेटी है तो सृष्टि है, सृष्टि अथार्त समाज है। बेटियों को भरपूर प्यार दे व उनको उनके अधिकार दे। इस अवसर पर आयोजित कुर्सी दौड़ में कुसुम राणा प्रथम, काजल नेगी द्वितीय, तमन्ना गुसांई तृतीय, प्रगति सेमवाल ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष गोपाल चन्द्र बंसल, सचिव श्याम सुंदर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, महिला प्रमुख श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, महिला संयोजिका श्रीमती पूनम नैथानी, कैलाश अग्रवाल, राजेंद्र जखमोला, सुभाष नैथानी, राधेश्याम शर्मा, राजेन्द्र जखमोला, प्रकाश गढ़वाली आदि मौजूद थे।