बिग ब्रेकिंग

मेरठ-कोटद्वार-बुआखाल एनएच के बहुगरेगें दिन: सतपुली से अगरोड़ा के लिए मिले 82 करोड़

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। मेरठ-कोटद्वार-बुआखाल नेशनल हाईवे के उत्तराखण्ड राज्य में पड़ने वाले 137 किलोमीटर के दिन बहुरने की उम्मीद जगी है। सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस मार्ग के किलोमीटर 200 से 232 जो सतपुली-अगरोड़ा के बीच आता है के लिए 82 करोड़ 32 लाख रूपये की तकनीकी, प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। राज्य सरकार द्वारा इस दूरी के लिए 106 करोड़ 37 लाख का इस्टीमेंट भेजा गया था, जिसके सापेक्ष केन्द्रीय मंत्रालय ने 82 करोड़ 32 लाख रूपये स्वीकृत किये है।
यह जानकारी प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने प्रेस वार्ता करते हुए दी है। वन मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने मेरठ-कोटद्वार-बुआखाल नेशनल हाईवे को कोटद्वार से श्रीनगर तक डब्बल ऑल वेदर रोड़ से जोड़ने की घोषणा की थी। केन्द्रीय मंत्रालय की ओर से इसे ऑल वेदर रोड का दर्जा दिया गया है। मेरठ से कोटद्वार तक यह हाईवे फोर लेन और कोटद्वार से श्रीनगर तक डब्बल लेन बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में सतपुली से अगरोड़ा तक सड़क निर्माण के लिए 82 करोड़ रूपये केन्द्रीय मंत्रालय ने स्वीकृत कर दिये है। कोटद्वार से दुगड्डा के लिए लगभग 196 करोड़, दुगड्डा से गुमखाल के लिए 235 करोड़, गुमखाल से सतपुली के लिए 280 करोड़, अगरोड़ा से श्रीनगर तक रोड़ निर्माण के लिए 280 करोड़ रूपये का स्टीमेंट बनाकर केन्द्रीय मंत्रालय को भेजा जा रहा है। केन्द्रीय मंत्रालय की ओर से जल्द ही स्वीकृति मिली जायेगी। कोटद्वार से श्रीनगर तक डब्बल लेन सड़क निर्माण के लिए करीब 883 करोड़ रूपये की योजना बनाई गई है। वन मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि यह मार्ग पौड़ी जिले की लाइफ लाइन बनेगी। सड़के अच्छी होने से जिले में पर्यटन उद्योग का विकास होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया से देश आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार मिली है। इस मौके पर वन मंत्री के ओएसडी विनोद रावत, सुरेन्द्र गुसांई, दीपक गौड़ आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!