कुश्म चौहान बनीं सिटी मजिस्ट्रेट
हरिद्वार। देहरादून से हरिद्वार ट्रांसफर होने के बाद कुश्म चौहान को हरिद्वार का नया सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इससे पहले भी कुश्म चौहान हरिद्वार में सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम रह चुकी हैं। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात रविंद्र कुमार जुवांठा को अपर नगर मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात किया गया है, साथ ही जुवांठा को मंडी समिति का प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।