कूटा ने उच्च शिक्षा मंत्री ड़धन सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा
नैनीताल। कुविवि शिक्षक संघ (कूटा) ने प्राध्यापकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री ड़धन सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा। इसमें कूटा ने कहा उच्च शिक्षा में कार्यरत सभी संविदाध्अतिथि प्राध्यापकों को नियमित व तदर्थ नियुक्ति प्रदान की जाए। विवि अनुदान आयोग के नियम से संविदा प्राध्यापकों का वेतन न्यूनतम 50,000ध् प्रतिमाह किया जाय। ज्ञापन सौंपने वालों में कूटा अध्यक्ष प्रो। ललित तिवारी, ड। विजय कुमार रहे।