कुत्तों के हमले से घुरड़ को बचाकर वन विभाग को सौंपा
रुद्रप्रयाग। शुक्रवार को नगर पंचायत ऊखीमठ के भटवाड़ी सेरा मोहल्ले में वन्यजीव घुरड़ पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया जिससे घुरड़ को हल्की चोंटें आई। इसी बीच आसपास के ग्रामीणों ने कुत्तों के हमले से घुरड़ को बचाते हुए वन विभाग को सौंप दिया। जानकारी के मुताबिक ऊखीमठ के जंगलों से एक घुरड़ का बच्चा सड़क किनारे पहुंचा। जहां आवारा कुत्तों के झुंड द्वारा उसका पीछा करते हुए उसे घायल किया गया। घायलावस्था में कुत्ते उसे भगाकर राइंका के निकट तक ले आए। यहां पर खेतों में धान की मंडाई कर रहे राकेश तिवारी व अन्य ग्रामीणों ने कुत्तों को भगाकर घुरड़ की जान बचाई। जिसके बाद सूचना पर वन विभाग पहुंचा उन्होंने सभी ग्रामीणों का धन्यवाद किया। साथ ही प्राथमिक उपचार के बाद घुरड़ को जंगल में छोड़ दिया। इस मौके पर राकेश तिवारी, प्रकाश रावत, दिलबर सिंह आदि थे।