बिग ब्रेकिंग

सतपाल महारज की पहल: चौबट्टाखाल के नौगांवखाल में बनेगी 6 लाख की लैब, सतपुली में लगेगी अल्ट्रासाउंड मशीन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी।
चौबट्टाखाल विधायक एवं प्रदेश के काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि एकेश्वर ब्लॉक के नौगांवखाल में लैब स्थापित की जाएगी। जिसमें कोविड सहित अन्य सामान्य जांचे होगी। लैब के लिए 6 लाख रूपये की स्वीकृति मिल गई है। सतपुली अस्पताल में एक अल्ट्रासाउंड की मशीन लगायी जाएगी, जिसमें एक तकनीशियन हमेशा उपलब्ध होगा। मंत्री ने कहा कि विशेषज्ञों की माने तो कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक साबित होगी।

प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने विधानसभा क्षेत्र चैबट्टाखाल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसकी रोकथाम एवं स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित पहलुओं के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष, सभी ब्लाक प्रमुख, मण्डल अध्यक्षों एवं नगर पंचायत अध्यक्षा सतपुली के साथ शुक्रवार को वर्चुअल बैठक कर युद्धस्तर पर तैयारी करने के निर्देश दिए। बैठक में नीरज पांथरी ब्लाक प्रमुख एकेश्वर ने बताया कि क्षेत्र में अभी स्थिति सामान्य है और दवाईयां समय पर उपलब्ध हो रही हैं। किन्तु क्षेत्र में एंबुलेस न होने के कारण टेस्टिंग व वैक्सीनेशन में परेशानी आ रही है। प्रवासियों के कोविड जांच की व्यवस्था ठीक से नहीं बन पा रही है। जिस पर पर्यटन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में टेस्टिंग की व्यवस्था करें और लोगों को जागरूक करें। पर्यटन मंत्री ने कहा कि एकेश्वर में लैब के लिए 6 लाख रूपये की स्वीकृति मिल गयी है। वहीं सतपुली में एक अल्ट्रासाउंड की मशीन लगायी जाएगी, जिसमें एक तकनीशियन हमेशा उपलब्ध होगा। ब्लाक प्रमुख बीरोंखाल राजेश कंडारी ने मरचूला में बाहर से आने वाले प्रवासियों की टेस्टिंग करवाने की मांग की, जिस पर पर्यटन मंत्री ने जिलाधिकारी पौड़ी को रामनगर बीरोंखाल मरचूला मोटरमार्ग पर कोरोना जांच की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। साथ ही जयहरीखाल में आक्सीजन सिलेण्डर व बैड उपलब्ध कराने तथा चैबट्टाखाल के क्षेत्र में गांव-गांव में डाक्टरों की टीम पहुंचकर लोगों की टेस्टिंग कराने के निर्देश दिये। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि क्षेत्र में सब्जी नजीबाबाद से आती है जिसको आने में समय लग जाता है, इसलिए सब्जी एवं राशन की दुकानों को एक साथ खोलने और उनके खुलने की अवधि भी बढ़ाई जाये। दीपक भंडारी ब्लाक प्रमुख जयहरीखाल ने बताया कि हाल ही में चैलूसैण में ईलाज के अभाव में एक महिला की कोविड से मृत्यु हो गई। इस पर महाराज ने तुरन्त संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी को निर्देश दिये की इसकी जांच की जाए और क्वारंटीन केन्द्रों में पानी व बिजली की व्यवस्था को सुनिश्चित करें। वचुर्वल बैठक में ब्लाक प्रमुख एकेश्वर नीरज पांथरी, ब्लाक प्रमुख बीरोंखाल राजेश कंडारी, ब्लाक प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा, ब्लाक प्रमुख जयहरीखाल दीपक भंडारी, नगर पंचायत अध्यक्षा सतपुली अंजना वर्मा सहित यशपाल गोरला, महिपाल नेगी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!