लाभार्थियों को तय सीमा में ऋण न दिये जाने पर डीएम ने जताई नाराजगी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिलाधिकारी ने विभागों की ओर से संचालित योजनाओं के अन्तर्गत लाभार्थियों को बैंक ऋण को तय समय पर नहीं दिये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बैंक ऋण के मामलों में जनपद की स्थिति बेहद कम है। उन्होंने कहा कि बैंक प्रत्येक विकासखंड स्तर पर ऋण मेला आयोजित करें। साथ ही सभी संबंधित रेखीय विभाग भी मेले के माध्यम से अपनी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाए। डीएम ने कहा कि विभागीय योजनाओं से लाभ अर्जित करने वाले लाभार्थियों के बैंक ऋणों को और अधिक सुगम बनाया जाए। जिससे कि सरकार की योजनाओं से लोग अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकें।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने जनपद के सभी बैंकर्स को प्रत्येक विकासखंड स्तर पर रोस्टर जारी कर बैंक शाखावार ऋण मेला आयोजित करने के निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने ऋण मेला तथा उसके लक्ष्यों को इसी माह में पूरा करने के भी निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने बैंकर्स को इस कार्य में कतई लापरवाही न बरतने को कहा है। ऋण वितरण के लक्ष्यों की समीक्षा आगामी जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में की जाएगी। मेले में पात्र काश्तकारों के किसान क्रेडिट कार्ड अनिवार्य रूप से बनाये जाय। जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को जारी रोस्टर के अनुसार प्रत्येक विकासखंड में इसी माह में अपने-अपने बैंक शाखावार ऋण मेला सम्पन्न करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों के साथ-साथ एनआरएलएम, उद्योग, कृषि, दुग्ध, समाज कल्याण, सहकारिता, पशुपालन, उरेडा, मत्स्य तथा ग्राम्य आदि विभागों को भी ऋण मेला में प्रतिभाग करने को कहा है।