कोटद्वार-पौड़ी

प्रधानाचार्य ने अभिभावकों से न घबराने की अपील की

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि। 
कोटद्वार। राजकीय इंटर कॉलेज कुम्भीचौड़ के प्रधानाचार्य सुनील प्रकाश मधवाल ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। विद्यालय में शासन की ओर से जारी गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। सभी शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं की प्रतिदिन थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है।
प्रधानाचार्य श्री मधवाल ने बताया कि 13 से 16 नवम्बर तक दीपावली अवकाश के कारण विद्यालय पूर्ण रूप से बंद था। 15 नवम्बर को विद्यालय के एक शिक्षक को लो ब्लड प्रेशर, गैस्टिक एवं गईन में दर्द की शिकायत पर राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने उन्हें एम्स ऋषिकेश रैफर कर दिया। 16 नवम्बर को एम्स ऋषिकेश में शिक्षक की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया। 17 नवम्बर को दोपहर दो बजे दूरभाष से ज्ञात हुआ कि शिक्षक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिस पर शिक्षक को तत्काल घर भेज दिया गया। जबकि कोरोना पॉजिटिव शिक्षक के सम्पर्क में समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं को होम क्वारंटीन किया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल मदन सिंह रावत के निर्देशानुसार विद्यालय तीन दिन तक पूर्ण रूप से बंद रहेगा। प्रधानाचार्य सुनील प्रकाश मधवाल ने बताया कि विगत 2 से 17 नवम्बर तक विद्यालय के मुख्य द्वार पर शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिंग व सैनेटाइजर किया गया। विद्यालय प्रशासन द्वारा शासन एवं विभागीय निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। मास्क न पहनने वालों को विद्यालय में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर किसी शिक्षक, शिक्षिकाएं, कर्मचारी और छात्र-छात्रा को खांसी, जुकाम, बुखार एवं गले में खरास, सांस लेने में परेशानी होती है तो वह अपनी कारोना जांच कराएं और शासन की गाइड लाइन का पालन करें। प्रधानाचार्य ने बताया कि शिक्षक के सम्पर्क में आये बच्चों के अभिभावकों को अपने पाल्यों का कोविड टेस्ट कराने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!