उत्तराखंड

बदहाल स्वास्थ्य सेवा को मजदूर संगठन ने प्रदर्शन किया

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

पिथौरागढ़। नगर में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मजदूर संगठन भी आंदोलन में कूद पड़ा है। संगठन ने आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए कहा कि अस्पताल होने के बावजूद भी क्षेत्र के लोग इलाज को दूसरे अस्पतालों का रूख करने को मजबूर हैं। इससे लोगों को आर्थिक हानि तो होती ही है, जान पर संकट भी बना रहता है। सोमवार को नगर के चिल्ड्रन पार्क में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनकरियों का धरना जारी रहा। इस दौरान समर्थन देने पहुंचे मजदूर संगठन के राजदेव ठाकुर निराला ने कहा कि सरकारी अस्पताल की स्थिति दयनीय है। अस्पताल में न तो चिकित्सक हैं और न ही अन्य सुविधाएं। कहा कि लंबे समय से लोग चिकित्सकों की नियुक्ति सहित अन्य मांगें उठा रहे हैं, लेकिन कोई सुध नहीं ले रहा है। आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को लेकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जाएगा वह आंदोलन पर डटे रहेंगे। यहां प्रभु शाह, महातम, विजय शर्मा, सुनील शर्मा, केशरी शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!