लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर दवा व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़। जनपद में लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर दवा व्यापारियों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने कहा कोरोना और आपदा से जूझ रहे सीमांत के लोगों का इलाज करने के लिए भी जिले के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ नहीं है। कहा अस्पताल में मशीनें तो हैं, लेकिन उन्हें संचालित करने के लिए तकनीशियन नहीं है। शनिवार को दवा प्रतिनिधि संघ के अध्यक्ष भुवन पांडे के नेतृत्व में व्यापारी जिला अस्पताल के समीप एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। अध्यक्ष भुवन पांडे ने कहा जनपद में दो-दो आपदाओं का संकट मंडरा रहा है, लेकिन लोगों को इलाज करने के लिए अस्पतालों में चिकित्सक व अन्य स्टाफ नहीं हैं। कहा दो साल बाद भी स्टाफ न होने से करोड़ों की लागत से जिला अस्पताल स्थित आईसीयू का लाभ नहीं मिल रहा है। कहा डायलिसिस के अभाव में लोगों को मैदानी क्षेत्रों की दौड़ लगानी पड़ रही है। उपाध्यक्ष जीवन पंत ने कहा जनपद में कोरोना के 200 मामलें पहुंच चुके हैं। चिकित्सकों के बेस अस्पताल में होने के कारण सामान्य रोगियों को जिला अस्पताल का लाभ नहीं मिल रहा है। कहा अस्पताल में लंबे समय से चर्मरोग, हृदयरोग सहित कई चिकित्सकों के पद रिक्त हैं। व्यापारियों ने सरकार से अस्पतालों में रिक्त पदों को भरने की मांग की है। यहां मनोज भंडारी, अमित शाह, सीपी ओझा, सुरेश जोशी, निर्मल पांडे, खष्टी पांडे, कमल बम, ललित भट्ट, हरीश मेहरा, योगेश पांडे, मोहित पांडे, रवि, महेश रहे।