मरम्मत के अभाव में शोपीस बनकर रह गयी हैं सौर ऊर्जा लाइटें
रुद्रप्रयाग। जखोली के विभिन्न गांवों में वर्षों से पूर्व लगी सौर ऊर्जा लाइटें मरम्मत के अभाव में अधिकांश बंद पड़ी हैं। क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता डा गुलाब सिंह राणा ने जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग से मांग करते हुए कहा कि उरेड़ा विभाग,जिला पंचायत एवं विधायक निधि से लगाई गयी सौर ऊर्जा मरम्मत कार्य के अभाव में मात्र शोपीस बनकर रह गयी हैं। डॉ राणा ने कहा कि मरम्मत के अभाव में ये सोलर ऊर्जा मात्र शो पीस बनकर रह गयी हैं। उन्होंने कहा कि रख रखाव की कोई व्यवस्था न होने के कारण कुछ स्थानों पर लगी इन लाइटों का कोई अता पता नहीं चल पा रहा है और कुछ बैटरियों का डिस्टिल वाटर समाप्त होने के कारण ये लाइटें बंद पड़ गयी है। उन्होंने सम्बंधित एजेंसियों से जनहित में अविलंब कार्यवाही करने की मांग की है।