लघु कृषक, सीमांत कृषक, प्रवासी उठाएं योजना का लाभ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भाबर की भीमसिंहपुर क्षेत्रीय सहकारी समिति द्वारा राज्य सरकार की ओर से संचालित योजना पं. दीन दयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के अंतर्गत लघु कृषक, सीमांत कृषक, प्रवासियों और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को स्वरोजगार के लिए ब्याज रहित ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। समिति ने लघु कृषक, सीमांत कृषक और प्रवासियों से योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।
समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह रावत और सचिव अजय चंद्र सती ने बताया कि देश में केंद्र एवं सभी राज्य सरकार इस कोरोना महामारी के चलते यह प्रयास कर रही है कि देश के सभी वर्ग के लोगों तक आर्थिक मदद पहुंचाई जा सके। सरकार उन्हें आर्थिक मदद देने के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाना चाहती हैं, जिसके चलते उनके लिए स्वरोजगार के अवसर भी शुरू करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। वर्तमान में उत्तराखंड के सहकारी बैंक द्वारा राज्य के जरूरतमंद लोगों के लिए एक योजना बनाई गई है। जिसमें उनके लिए स्वरोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से सहकारी बैंक ऐसे लोगों को एक से तीन लाख तक ब्याज रहित ऋण प्रदान करने की सुविधा दे रहे हैं। सरकार की इस योजना का जरूरतमंद लघु कृषकों, सीमांत कृषकों, प्रवासियों ने स्वागत करते हुए सराहना की है।