लघु फिल्म में महाविद्यालय के कैडेट्स तीसरे स्थान पर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के एनसीसी कैडेट्स ने लघु फिल्म प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. जानकी पंवार ने बताया कि उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वावधान में शार्ट फिल्म प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें महाविद्यालय की एनसीसी प्रभारी डॉ. तनु मित्तल द्वारा एनसीसी कैडेट्स के साथ प्रतिभाग किया गया था। प्रतियोगिता के परिणाम घोषित हो गये है। महाविद्यालय के कैडेट्स ने गढ़वाल रीजन में तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय की एनसीसी प्रभारी डॉ. तनु मित्तल ने बताया कि उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा 3 मिनट की शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स एवं अन्य छात्रों ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। एनसीसी कैडेट्स को 10 हजार रुपए की नगद धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी गई है। डॉ. तनु मित्तल ने बताया कि कैमरे और अन्य संसाधनों की कमी के कारण फिल्म बनाना बहुत बड़ी चुनौती थी। लेकिन मयंक तोमर (मंकू) और सूरज वेदवाल ने फिल्म बनाने में सहयोग कर इस चुनौती को भी पार कर लिया। फिल्म में आशीष नेगी, अंजलि नेगी, प्राची असवाल, प्रवेश चौहान, साहिल, हर्षित बिष्ट, निहारिका, अंकुश घिल्डियाल, दियांशी, तनु, शिवम रावत ने प्रतिभाग किया था।