लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग मरम्मत को दिखाई गंभीरता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग मरम्मत को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने गंभीरता दिखाना शुरू कर दिया है। विस अध्यक्ष ने प्रमुख वन संरक्षक को जल्द मार्ग के मरम्मत के आदेश दिए। कहा कि जनता के हितों को देखते हुए इस ओर गंभीरता से प्रयास किए जाने चाहिए।
देहरादून में विधानसभा अध्यक्ष ने वन संरक्षक अनूप मलिक व मुख्य वन जीव संरक्षक समीर सिन्हा से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग गढ़वाल व कुमाऊ को जोड़ने वाला मार्ग है। क्षेत्रीय जनता पिछले कई दशकों से लगातार मार्ग मरम्मत की मांग उठा रही है। लेकिन, अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है। बताया कि अब इसके मरम्मत को लेकर सरकार गंभीरता दिखा रही है। उन्होंने मार्ग को निर्माण को लेकर की जा रही कार्रवाई के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। कहा कि वर्तमान में मार्ग पर वाहन आवाजाही कर सकें इसके लिए मरम्मत कार्य पर ध्यान दिया जाना चाहिए।