ललित को मिला पुलिस वीरता पदक
पिथौरागढ़। देश की सेवा में अदम्य साहस व वीरता का प्रदर्शन करने पर एसससबी में द्वितीय कमान अधिकारी ललित शाह को पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया गया है। मूल रूप से बागेश्वर निवासी ललित की प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय व एलएसएम महाविद्यालय पिथौरागढ़ से हुई। वीरता पदक मिलने पर विधायक चंद्रा पंत, कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चुफाल, धारचूला विधायक हरीश धामी, पूर्व विधायक मयूख महर, नपा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत, जिपं अध्यक्ष दीपिका बोहरा सहित विभिन्न जनसंगठनों ने सहित अन्य लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं। वर्ष 2019 में दुमका झारखण्ड के नक्सल प्रभावित इलाके में चलाये गए एक अपरेशन के दौरान 10 लाख रुपये के इनामी नक्सल को मार गिराया इस अपरेशन के बाद से दुमका झारखंड के नक्सलों की कमर तोड़ दी। ललित भी इस अपरेशन में शामिल रहे।