गैस गोदाम के लिए जल्द भूमि चयनित की जाएं
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कांग्रेस ने शहर में इंडेन गैस गोदाम के लिए जल्द ही भूमि चयनित करने, शहर में पूर्व में स्थित गैस गोदाम को नगर पालिका को हस्तांतरित करते हुए यहां पर 4 मंजिला पार्किंग का निर्माण करने की भी मांग उठाई है। मांग को लेकर कांग्रेसियों ने डीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया है।
सोमवार को ज्ञापन देते हुए कांग्रेसियों ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व शहर में स्थित इंडेन गैस गोदाम को संचालन की अनुमति नहीं मिल पाई। जिससे शहरवासियों को पाबौ व कोट से गैस की आपूर्ति की जा रही है। कांग्रेसियों ने जल्द ही समस्या के हल के लिए राजस्व विभाग को भूमि का चयन करने और जल्द भूमि का चयन करते हुए गढ़वाल मंडल को गैस गोदाम निर्माण करवाने के आदेश देने की मांग की। इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद नेगी, शिवप्रसाद रतूड़ी, राहत हुसैन, सुमंत नेगी, जगमोहन नेगी, भरत सिंह रावत, यशोदा नेगी, मोहित सिंह, मुकुल कुमार, विरेंद्र सिंह रावत, विनोद आदि मौजूद रहे।