आम जनता को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करें विभाग : सिविल जज
28 जुलाई को राइका सावरी सैंण सैकोट में लगेगा विधिक जागरूकता शिविर
जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के तत्वाधान में राइका सावरी सैंण, सैकोट में 28 जुलाई को बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा।
शिविर की तैयारियों को लेकर सोमवार को सिविल जज (सी0डि0)/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव पुनीत कुमार ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देशित किया कि शिविर में विभागीय योजनाओं से सभी पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाए। बहुउद्देशीय विधिक शिविर में कानूनी जानकारी देने के साथ स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण की जाएगी। सिविल जज ने शिविर में आयुष्मान कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था, विधवा आदि सामाजिक पेंशन संबंधी समस्याओं का मौके पर निराकरण करने के निर्देश दिए। श्रम विभाग को कामगारों के श्रम कार्ड और पूर्ति विभाग को राशन कार्ड एवं खाद्यान्न आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। कृषि एवं उद्यान विभाग को खाद, बीज एवं उपकरणों के साथ काश्तकारों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा। सिविल जज ने निर्देश दिए कि शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सके। बैठक में मुख्य विधि परामर्शदाता समीर बहुगुणा, हिमांद समिति के सचिव उमा शंकर बिष्ट, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एसएस खाती सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।