लैंड स्लाइड की चपेट में आने से खाई में गिरा कैंटर
चम्पावत। चम्पावत-टनकपुर एनएच पर आठवांमील के पास लैंड स्लाइड की चपेट में आने से एक कैंटर खाई में जा गिरा। हादसे में चालक व परिचालक बाल-बाल बच गए। दोनों को हल्की चोट आई है। लैंड स्लाइड होने से करीब एक घंटे तक एनएच पर आवाजाही बाधित रही। चल्थी चौकी प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह आठ बजे आठवांमील के पास लैंड स्लाइड और पेड़ गिर गया। लैंड स्लाइड की चपेट में आकर नोएडा से लोहाघाट जा रहा सामान से लदा कैंटर यूके 03 सीए 0516 लगभग 50 मीटर गहरी खाई में समा गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने चालक, परिचालक और कैंटर में रखे सामान को सकुशल बाहर निकाल लिया। हादसे में दोनों को हल्की चोट आई है। इस दौरान भारी मात्रा में मलबा आने से आवाजाही रही। बताया कि मौके पर जेसीबी ऑपरेटर को बुलाकर एनएच से मलबा हटाया गया। इस दौरान लोग एक घंटे तक आवाजाही शुरू होने का इंतजार करते रहे। इधर प्रधान बस्टिया कविता धौनी ने बताया कि चालक व परिचालक ने समय रहते कैंटर से छलांग लगा दी थी थी। देरी होने पर बड़ा हादसा हो सकता था।