बिग ब्रेकिंग

गौरीकुंड में भू-स्खलन, 19 लोग लापता, दो दुकानें और एक खोका बहा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : गौरीकुंड डाट पुलिया के समीप भूस्खलन होने से 19 लोग लापता बताए जा रहे है। भू-स्खलन की चपेट में आने से दो दुकानें और एक खोका भी बह गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि गौरीकुंड के समीप सर्च-रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है। डीडीआरफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस, तहसील ऊखीमठ तहसीलदार मौके पर मौजूद है। बताया कि कुछ व्यक्तियों के लापता होने की आकांक्षा जताई जा रही है सर्च रेस्क्यू जारी है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि गौरीकुंड डाट पुलिया के समीप भू-स्खलन होने के कारण 2 दुकाने और 1 खोका बहने की सूचना प्राप्त हुई है। कहा कि उक्त स्थान पर 19 लोगों के होने की सूचना है तो लापता है। जिसमें आशु उम्र 23 साल निवासी जनई, प्रियांशु चमोला पुत्र कमलेश चमोला 18 साल निवासी तिलवाड़ा, रणबीर सिंह 28 साल निवासी बस्टी, अमर बोहरा पुत्र मान बहादुर बोहरा निवासी नेपाल, अनिता बोहरा पुत्री अमर बोहरा 26 साल निवासी नेपाल, राधिका बोहरा पुत्री अमर बोहरा 14 साल निवासी नेपाल, पिंकी बोहरा पुत्री अमर बोहरा 8 साल निवासी नेपाल, पृथ्वी बोहरा पुत्र अमर बोहरा 7 साल निवासी नेपाल, जटिल पुत्र अमर बोहरा 6 साल निवासी नेपाल, वकील पुत्र अमर बोहरा 3 साल निवासी नेपाल, विनोद पुत्र बदन सिंह 26 साल निवासी खानवा भरतपुर, मुलायम पुत्र जसवंत सिंह 25 साल निवासी नगला बंजारा सहारनपुर, बीर बहादुर पुत्र हरि बहादुर, सुमित्रा पत्नी बीर बहादुर, निशा पुत्री बीर बहादुर निवासी ग्राम व थाना राया जिला होमला आंचल करनाली, नेपाल, जिनका मौके पर ढाबा था तथा ढाबों में खाना खाने आए धर्मराज बूढ़ा पुत्र मुन बहादुर निवासी पेरे वार्ड नंबर-2 थाना दिल्ली चैरा जिला जमुला आंचल जिला करनाली नेपाल, चंद्र कामी पुत्र लाल बहादुर एवं सुखराम रावत पुत्र जोरा निवासी चैरा वार्ड नंबर-2 थाना दिल्ली चैरा जिला जमुला आंचल करनाली नेपाल भी घटना के बाद लापता बताए जा रहे हैं। इस घटना में अब तक 19 लोगों की लापता होने की सूचना है। जिनका सर्च रेस्क्यू जारी है।

जिला प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ
रूद्रप्रयाग : श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप भारी भू-स्खलन की घटना की सूचना पर जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा अशोक भदाणे घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने राहत एवं बचाव कार्य में लगी रेस्क्यू टीम से घटना के संबंध में जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने भू-स्खलन के कारण लापता हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन पीड़ित परिवारों के साथ है। उन्होंने सर्च रेस्क्यू कार्य में लगी डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस एवं प्रशासनिक टीमों को रेस्क्यू कार्य को तत्परता के साथ सावधानी एवं सतर्कता से करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घटना स्थल पर हो रहे भू-स्खलन से आवाजाही को सावधानी से कराने, टीमों को सतर्कता से कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, पुलिस उपाधीक्षक विमल रावत सहित रेस्क्यू टीम के सदस्य मौजूद रहे।

गौरीकुंड में हर चुनौती से निपटने के लिए शासन-प्रशासन तैयार : सीएम

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय, देहरादून स्थित आपदा कंट्रोल रूम में पहुंचकर प्रदेश भर में जारी बारिश की स्थिति के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौरीकुंड में हुए हादसे के बाद लगातार राहत बचाव कार्य जारी है। लापता लोगों को ढूंढने हेतु सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हादसे में मृतक एवं लापता लोगों के परिजनों से भी संपर्क किया जा रहा है। एसडीआरएफ जिला प्रशासन सभी टीमें मौके पर मौजूद हैं, किसी भी स्थिति से निपटने के लिए शासन-प्रशासन पूरी तरह तैयार है।
मुख्यमंत्री ने रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड में हुए हादसे में संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने गौरीकुंड में चल रहे राहत बचाव कार्य में तीव्र गति लाने के निर्देश दिए। साथ ही शासन स्तर से गौरीकुंड क्षेत्र में हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की प्रमुख नदियों के जलस्तर की जानकारी ली। उन्होंने कहा जिन भी क्षेत्र में जल स्तर बढ़ जाने से बाढ़ की समस्या आ रही है, उन सभी स्थानों पर अलर्ट जारी किया जाए एवं सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील इलाकों के आसपास बनी इमारत एवं कच्चे मकानों में रह रहे लोगों को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए। इस दौरान अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव अभिनव कुमार सचिव आपदा रंजीत सिन्हा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!