जिले में 17 सड़कें बंद, वीरभट्टी पुल पर भूस्खलन
नैनीताल। लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों की स्थिति खराब है। वीरभट्टी स्थित पुल के ऊपर रविवार सुबह बारिश के कारण भूस्खलन हो गया। जिससे भारी मात्रा में मलबा पहाड़ी से गिरकर नीचे आ गया। इससे अल्मोड़ा जाने वाला मार्ग करीब एक घंटे तक बंद रहा। बाद में मलबा हटाकर यातायात सुचारू कर दिया गया। वहीं जिले में 17 सड़कें बंद हैं। जिसमें रामनगर-तल्लासेठी व हल्द्वानी-हैड़खान राज्यमार्ग के अलावा अन्य सभी ग्रामीण मार्ग हैं। वहीं नैनीताल में रविवार को मौसम ने करवट बदली। दोपहर में नैनीताल में धूप खिली रही। जिसके बाद शाम को फिर से बारिश होने लगी।
पेड़ गिरने से 19 घंटे बिजली गुल
नैनीताल से सटे गेठिया गांव में बिजली की लाइन पर पेड़ गिरने से ग्रामीण क्षेत्रों में 19 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऊर्जा निगम के एसडीओ प्रियंक पांडे ने बताया कि पेड़ गिरने के कारण तार टूट गई थी। जिसे ठीक करने में काफी समय लग गया। रविवार दोपहर में टूटी हुई बिजली की लाइनों को जोड़ने का कार्य पूरा कर आपूर्ति बहाल कर दी गई थी।