लैंडस्लाइड वाले स्थान का एक सप्ताह के अंदर होगा सर्वेक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडेय ने कहा कि कोटद्वार-पौड़ी मार्ग पर दुगड्डा में हो रहे लैंड स्लाइड वाले स्थान का एक हफ्ते के भीतर भूर्गीय सर्वेक्षण किया जाएगा। सर्वे के रिपोर्ट आने के बाद विशेषज्ञों की राय पर यहां पर काम शुरू किया जाएगा। कई अफसरों के फोन नहीं उठाने के सवाल पर आयुक्त ने साफ कहा कि ऐसे अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मंगलवार को आयुक्त कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडेय ने कहा कि जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण में लंबित वादों को निपटाने के लिए अब हर महीने के पहले सप्ताह में एक दिन लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। कहा कि सितंबर महीने से चारधाम यात्रा का दूसरा फेज शुरू होगा। यात्रा को सुगम बनाने को लेकर तीन अगस्त को यात्रा से जुड़े हुए विभिन्न व्यावसायियों, अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। आयुक्त ने बताया कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के अपने ही क्षेत्र में रहकर लोगों की समस्याएं हल करने के लिए जिम्मेदारी तय करने के लिए जियो टैगिंग की व्यवस्था की जा रही है। कहा कि अभी तक इस मानसूनी सीजन में भारी बारिश व अतिवृष्टि से चमोली जिले में चार जनहानि, 37 पशुहानि, रुद्रप्रयाग में 13 जनहानि, 5 घायल व 7 पशु हानि हुई है। जबकि उत्तरकाशी में 7 जनहानि, 28 पशु हानि, पौड़ी में 4 जनहानि, 13 पशु हानि, टिहरी में 4 जन हानि व 77 पशु हानि हुई है। बताया कि प्रभावितों को तत्काल मुआवजा वितरित किया जा रहा है।