श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर पुलिस ने राजकीय इंटर कालेज देवलगढ़ के छात्र-छात्राओं को नये आपराधिक कानूनों की जानकारी दी। साथ ही आमजन के साथ बढ़ते साईबर अपराधों से बचाव करने व अपराध होने पर टोल फ्री नं 1930 पर तुरन्त शिकायत दर्ज करने, सोशल मीडिया मे भ्रामक सूचनाओ के दुष्रभावों व छेड़छाड़ करने वाले व्यक्तियों से बचाव व आपराधिक घटना घटित होने पर आपातकालीन नम्बर 112 पर जानकारी देने के लिये जागरूक किया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि देवलगढ़ में करीब 10 जरुरतमंदों एकल बुजुर्ग दम्पतियों को पुलिस लाईन पौड़ी गढ़वाल से प्राप्त राशन किट वितरित की गयी, जिस पर स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस का धन्यवाद किया गया। (एजेंसी)