डीएम नेतृत्व में हुआ कोटीगाड़ के डंपिंग जोन पर वृहत पौधरोपण
नई टिहरी। हरेला पर्व पर हर्षोल्लास से जनपद भर में वृहद स्तर पर पौधरोपण अभियान चलाया गया। सकलाना रेंज के अंतर्गत स्यूल गाड व चंबा उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर ग्राम कोटीगाड़ के डंपिंग जोन पर डीएम इवा श्रीवास्तव के नेतृत्व में वृहत पौधरोपण किया गया। इस मौके पर डीएम इवा ने कहा कि पौधरोपण को अपने जीवन का हिस्सा बनाये। हरेला के तहत अधिकाधिक पौधों का रोपण कर हरियाली में लाने में अपना योगदान सुनिश्चित करें। स्यूल में विभिन्न प्रजाति की चारा पत्ती व फलदार के 1100 पौधों व डंपिंग जोन कोटि गाड में 450 पौधों का रोपण किया गया। जबकि तहसील स्तर पर संबंधित एसडीएम व विकासखंड स्तर पर बीडीओ के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम जोशो-खरोश के साथ किये गये। जिसमें अधिकारियों-कर्मचारियों वह आमजनों ने व्यापक स्तर पर प्रतिभाग करते हुए पौध रोपकर हरेला उत्सव को धूमधाम से मनाया। डीएम इवा ने बताया कि हेंवल नदी पुनर्जीवन योजना के तहत स्यूल गाड़ में जल श्रोत संरक्षण के कार्य कराए गए हैं। जिसके आसपास वृक्षारोपण से हेंवल नदी में जल के स्तर को बढ़ने में मदद मिलेगी। वही राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण से निर्मित डंपिंग जोन भूमि पर पौधरोपण से वाटिकाओं का निर्माण होगा। जिससे जल संरक्षण व नैसर्गिक सुंदरता भी बढ़ेगी व पर्यटकों के लिए भी ये वाटिकाये आकर्षण का केंद्र बनेगी। हरेला पर्व पर आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में सीडीओ नमामि बंसल, डीएफओ डा. कोको रोसे, एसडीएम रविंद्र जुवांठा, पीडी आनंद भाकुनी, डीडीओ सुनील कुमार, ब्लाक प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट सहित तमाम अधिकारियों व स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग किया।