माणा में आयोजित लास्पा मेले का समापन
जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली। भारत के आखिरी गांव माणा में पांच दिवसीय लस्पा मेले का समापन हो गया है। जिसके साथ ही क्षेत्रपाल घंटाकर्ण के उत्सव विग्रह को अज्ञात स्थान पर रखने के साथ शीतकाल छह माह के लिए घंटाकर्ण जी का मंदिर पौराणिक विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं। लास्पा धार्मिक और मान्यता के मेले में शामिल होने के लिये माणा गांव के सभी स्थानीय और देश दुनिया में रहने वाले प्रवासी बड़े उत्साह के साथ उत्सव में शामिल हुए।