रुद्रप्रयाग : राजकीय महाविद्यालय जखोली में शिक्षा सत्र 2024-25 के नव प्रवेशार्थियों के प्रवेश के लिए प्राचार्य की अध्यक्षता में जन जागरूकता अभियान चलाया गया। छात्र संघ ने सेवित क्षेत्र में घर-घर जाकर संपर्क कर महाविद्यालय से प्राप्त होने वाली सुविधाओं से अभिभावकों को अवगत कराया है। महाविद्यालय प्रवेश समिति के नोडल अधिकारी डा. देवेश चन्द्र ने सभी विद्यार्थियों को फैसिलिटेशन सेंटर द्वारा महाविद्यालय में प्रवेश की सभी प्रक्रियाओं से अवगत कराया। प्राचार्य डा. माधुरी ने विद्यार्थियों को पंजीकरण से अवगत कराते हुए कहा कि 31 मई पंजीकरण की अंतिम तिथि है। प्रवेश समिति प्रभारी डॉ. भारती ने आसपास के क्षेत्रवासियों एवं जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि क्षेत्र के सभी इंटर पास विद्यार्थियों को बीए प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि पंजीकरण प्रक्रिया में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. दिलीप सिंह, सुमित बिजल्वाण, कुमारी सोनम, पूनम रावत और कैलाश बुटोला उपस्थित रहेंगे। (एजेंसी)