परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 21 को
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की सम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म 7 मई से भरे जाने शुरू हो गए हैं। परीक्षा फार्म भरे जाने की अंतिम तिथि 21 मई निर्धारित की गई है। गढ़वाल विवि के सहायक कुलसचिव (परीक्षा) अरविंद कुमार की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि गढवाल विवि की चतुर्थ, छठवें, आठवें और दसवें सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की तिथि 21 मई तक निर्धारित की गई है। कहा 22 से 26 मई सांय 5 बजे तक 1000 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन पत्र भरे जा सकते हैं।