कुपोषण छोड़ पोषण की ओर कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
पिथौरागढ़। बाल विकास विभाग द्वारा पोषण माह में कुपोषण छोड़ पोषण की ओर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय गौरव ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कहा कि पोषण माह के अन्तर्गत प्रथम सप्ताह में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा। कहा कि अधिक से अधिक लाभार्थियों से आवेदन पत्र जमा किये जाने एवं योजना का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत उत्कृष्ठ कार्य करने वाली कार्मिकों को सम्मानित करने का कार्य किया जाएगा। पोषण माह की थीम इस वर्ष कुपोषण को छोड पोषण की ओर-थामें क्षेत्रीय भोजन की डोर रखा गया है। जिसमें महिलाओं को स्थानीय भोजन व पौष्टिक खाद्य पदार्थों की जानकारी भी दी जाएगी। इस दौरान राजकुमार भंडारी,दीपा पाण्डेय सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।