पौड़ी में ऑक्सीजन प्लांटों का शुभारंभ
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गुरूवार को कोविड-19 महामारी से उबरने के लिए देशभर के अस्पतालों में पी एम केयर फंड से नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांटों का एम्स ऋषिकेश से वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया गया। जनपद से आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने जिला अस्पताल पौड़ी से प्रतिभाग कर नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का विधिवत पूजा-अर्चना कर उद्घाटन किया। कार्यक्रम के तहत जिला अस्पताल पौड़ी में संबंधित स्टाफ व स्थानीय लोगों ने वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना तथा उनके द्वारा दी गई जानकारी को गंभीरता से लिया। जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने जिला चिकित्सालय में एक हजार एमपीएल. क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होने पर सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने नवनिर्मित आक्सीजन प्लांट का स्थलीय निरीक्षण भी किया।
आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि पीएम केयर फंड के माध्यम से डीआरडीओ के डिजाइन के अंतर्गत टाटा ग्रुप के सीएसआर फंड के सहयोग से 1000 एलपीएम के ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया है, जिससे अस्पताल में आने वाले लोगों को इलाज में सहायता मिलेगी। कहा कि जनपद के विभिन्न अस्पतालों में गुरूवार को ऑक्सीजन प्लांटों का उद्घाटन किया गया। जनपद में लगभग 7200 एलपीएम क्षमता से अधिक ऑक्सीजन प्लांटों का उद्घाटन किया गया है। कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने बेहतर कार्य किया है। कहा कि जनपद के अस्पतालों में 1000 से अधिक बेड की व्यवस्था की गयी है, जिनमें से लगभग 400 बेडों में ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जुगरान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज शर्मा, सीएमएस डॉ आर एस राणा, एमएस डॉ पी के जैन, पीआरओ प्रमोद चौहान, एमएसपीए सुभाष रावत सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।