यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी हो कानून व्यवस्था लागूरू अग्रवाल
रुद्रपुर। भाजपा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य और पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार अग्निपथ योजना युवाओं के हित में बनी योजना है। युवाओं को इसका विरोध नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में आंदोलन युवा नहीं बल्कि विपक्ष के लोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के जरिये युवाओं को तीनों सेनाओं में जाने का मौका मिल सकता है। सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अग्रवाल लखनऊ के अधिवक्ता नागेश त्रिपाठी के रामनगर रुद्रपुर स्थित षि फार्म पहुंचे थे। यहां पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के साथ ही माफिया पर योगी सरकार का बुलडोजर चल रहा है। उत्तर प्रदेश में सख्त कानून व्यवस्था के चलते लोगों में अपराधियों का भय खत्म हुआ है। उत्तराखंड सरकार को भी योगी सरकार की तर्ज पर कानून व्यवस्था को लागू करना चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस धीरे-धीरे खत्म हो रही है। कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए विपक्ष का मजबूत होना जरूरी है। कहा कि कुछ लोग देश में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं, उन्हें लगता है कि वे देश की राजनीति चलायेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होगा। कहा कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए।