विधायक ठुकराल पर अभद्रता के आरोपों की जांच शुरू
रुद्रपुर। वार्ड-23 रम्पुरा की भाजपा पार्षद पति की ओर से विधायक पर लगे आरोपों की जांच सीओ ने शुरू कर दी है। बुधवार को वार्ता के पार्षद पति ने समझौता करने से इनकार कर दिया तो पुलिस ने मारपीट मामले में अन्य आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। जबकि दूसरी तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके लिए घटना के वक्त चौकी में मौजूद पुलिस कार्मिकों के बयान दर्ज करने शुरू कर दिए हैं। बुधवार को भाजपा नेता और पार्षद पति धर्म सिंह कोली का कहना था कि उसका भांजा कपिल को वसूली का विरोध करने पर शाहरुख नाम के व्यक्ति ने मारपीट की थी। इस मामले में पुलिस दोनों पक्षों को बाजार चौकी लेकर आई। आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी भी मौजूद थे। भाजपा नेता का आरोप था कि इसी बीच विधायक राजकुमार ठुकराल व उनके भाई संजय ठुकराल आरोपी शाहरुख की पैरवी को वहां पहुंचे और आरोपी को साथ ले जाने लगे। विरोध करने पर विधायक ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्रता की थी। इस मामले में देर रात तक भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा की मौजूदगी में वार्ता हुई, लेकिन भाजपा नेता नहीं माने। जिसके बाद पुलिस ने शिकायतकर्ता से मारपीट की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया, जबकि विधायक पर लगे आरोपों की जांच दूसरी तहरीर लेकर शुरू कर दी है। सीओ सदर अमित कुमार ने बताया कि भाजपा नेता के आरोपों की तस्दीक करने के लिए अलग से एक तहरीर ली गई है। वहीं वास्तविक घटना मारपीट की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विधायक पर लगे आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है। घटना के वक्त चौकी में मौजूद चौकी प्रभारी सहित पुलिस कर्मियों के बयान लिए जाएंगे।