विधायक ने किया सीएचसी में वेंटिलेटर और आईसीयू रूम का शुभारंभ
रुद्रपुर। विधायक राजेश शुक्ला ने सीएचसी में टाटा मोटर्स सीएसआर के सहयोग से 5.50 रुपये लाख की लागत से बने आईसीयू रूम एवं वेंटिलेटर का शुभारंभ किया। इस दौरान उनके साथ टाटा मोटर्स के प्लांट हेड अनल विजय सिंह एवं सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डा. एचसी त्रिपाठी मौजूद रहे। गुरुवार को सीएचसी में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम ने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद उनके प्रयासों से लगातार सीएचसी की व्यवस्थाओं में सुधार हो रहा है। आईसीयू रूम एवं वेंटिलेटर होने से क्षेत्र की जनता को बेहतर व समुचित इलाज सीएचसी में ही मिल सकेगा। टाटा मोटर्स के प्लांट हेड अनल विजय सिंह ने सीएचसी को एक और आईसीयू एवं वेंटिलेटर देने का भरोसा दिलाया। इस दौरान टाटा मोटर्स के एचआर हेड राजीव धर, शुभांगी पांडे, डा. अश्वनी चौबे, विवेक राय, राजेश तिवारी, गुलशन सिंधी, मूलचंद राठौर, महेंद्र पाल, देवेंद्र शर्मा, गोल्डी गोराया, हर्षित गंगवार, चंदन जायसवाल थे।