समर कैंप में सीखे जीवन को बेहतर बनाने के गुर

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार में समग्र शिक्षा अभियान के तहत आयोजित सात दिवसीय समर कैंप का मंगलवार को समापन हो गया। इस दौरान समर कैंप में विद्यार्थियों ने बेहतर स्वास्थ्य, जीवन शैली, किचन गार्डन, ई कचरे का निवारण, ऊर्जा, वर्षा जल संचय व सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में विस्तृत जानकारी ली। साथ ही जीवन को बेहतर बनने के भी गुर सीखे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश रावत ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर सात दिवसीय शिविर के प्रथम दिन का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने किया, जिसमें उन्होंने विद्यालय में पौधारोपण भी किया। सात दिवसीय शिविर में छात्रों को स्वस्थ जीवन शैली के बारे में जानकारी दी गई। समर कैंप में छात्रों को किचन गार्डन, ई कचरे का निस्तारण, वर्षा जल संचय, सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में भी जागरुक किया गया। इस मौके पर डा. पदमेश बुड़ाकोटी, मनमोहन सिंह चौहान, भारत सिंह नेगी, अनूप सिंह नेगी, सुरेंद्र सिंह नेगी, सरिता रौतेला, आराधना कुकरेती, मधुबाला मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *