तिलवाड़ा नगर पंचायत में सबसे कम मतदाता
रुद्रप्रयाग : आगामी निकाय चुनाव को देखते हुए निर्वाचन नामावली को पूरी तरह सुव्यवस्थित और सभी मतदाताओं के नाम शामिल कर प्रकाशित किया गया है। जनपद के तीन नगर पंचायतों की नामावली प्रकाशित कर दी गई है। इसमें सबसे कम मतदाता तिलवाड़ा नगर पंचायत के हैं। तीनों नगर पंचायतों के समस्त वार्डों की निर्वाचक नामावलियां प्रकाशित कर दी गई हैं। नगर निकाय के समस्त प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के आलेख्य में किए गए संसोधनों की सूची अपर जिलाधिकारी/जिला रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध कर दी गई है। सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानी ललित मोहन गोदियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद की नगर पंचायत ऊखीमठ, तिलवाड़ा एवं अगस्त्यमुनि में आपत्तियों के बाद अंतिम नामावली सूची प्रकाशित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अंतिम प्रकाशन 2 फरवरी, 2024 के समय नगर पंचायत ऊखीमठ के 4 वार्डों में कुल मतदाताओं की संख्या 2223 है। इसी तरह नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के 7 वार्डों में 3610 मतदाता जबकि नगर पंचायत तिलवाड़ा के 4 वार्डों में कुल मतदाताओं की संख्या 2115 है। (एजेंसी)