सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया
रुद्रप्रयाग : मुख्यालय स्थित कोतवाली में नवनियुक्त इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह रौतेला ने सड़क सुरक्षा माह को लेकर व्यापारियों से समन्वय बैठक ली। उन्होंने सभी से सड़क सुरक्षा में आम जनता को जागरूक करने का आह्वान किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक ने नगर के व्यापार संघ के पदाधिकारियों, व्यापारियों के साथ ही अन्य लोगों के साथ समन्वय स्थापित किए जाने को लेकर बैठक ली। इस दौरान सड़क सुरक्षा के साथ ही नगर में यातायात व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। व्यापार संघ पदाधिकारियों एवं व्यापारियों ने यातायात संबंधी कई सुझाव भी दिए। इस दौरान सभी से पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह में सहयोग देने का अनुरोध किया गया। इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष राय सिंह बिष्ट, वरिष्ठ व्यापारी प्रदीप बगवाड़ी, माधो सिंह नेगी, चन्द्रमोहन गुसाईं, सुनील चमोली आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)