बैंक मैनेजर की नौकरी छोड़कर शुरू किया कोचिंग सेंटर
बागेश्वर। रोजगार को लेकर पहाड़ का युवा जहां महानगरों की दौड़ लगा रहा है। इस कारण गांव के गांव खाली हो रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर कुछ लोगों का माटी से प्रेम पलायन रोकने की उम्मीद जगाता है। इसी दिशा में बागेश्वर जिले के काकड़ा गांव निवासी पंकज कांडपाल ने कदम रखे हैं। बैंक की मैनेजरी छोड़कर अपने गांव में मकान बना रहे हैं साथ ही वहीं कोचिंग सेंटर खोलने का प्रयास चल रहा है, हालांकि अभी जिला मुख्यालय में सेंटर चल रहा है।