शिविर में दी कानूनी जानकारी, पुस्तकें वितरित की

Spread the love

नई टिहरी : गढ़वाल विवि के स्वामी रामतीर्थ परिसर के विधि विभाग के लीगल एंड सेंटर ने बुधवार को चंबा के धरसाल गांव में विधिक जागरूकता शिविर लगाया। शिविर में कानूनी जानकारी देने के साथ ही कानूनी पुस्तकों का वितरण भी किया गया। शिविर में विधि विभाग के डा.एसके चतुर्वेदी ने उपस्थित लोगों को साइबर अपराध और गौरा शक्ति ऐप के बारे में अहम जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि आज के युग में बढ़ते साइबर अपराध को कैसे रोका जाए तथा इससे संबंधित शिकायत कहां और कैसे दर्ज की जाए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नई टिहरी के रिटेनर व वरिष्ठ अधिवक्ता राजपाल सिंह मियां ने नि:शुल्क विधिक सहायता कैसे प्राप्त की जा सकती है। अपनी शिकायतों का समाधान इसके द्वारा कैसे किया जा सकता है, के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कैसे नि:शुल्क सहायता प्रदान करता है इसके बारे में भी जानकारी दी। विधि विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिवक्ता आरएस डोटियाल ने भी विधिक सेवा संबंधी जानकारी ग्रामीणों को दी। एलएलबी द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों ने दहेज हत्या और घरेलू हिंसा पर नुक्कड़ नाटक भी इस मौके पर प्रस्तुत किया। छात्रों ने भी बाल अधिकार, मुफ्त कानूनी सहायता, दहेज प्रथा, संविधान में प्रदान की गई नि:शुल्क प्राविधान और जंगल की आग पर भी अपने विचार प्रस्तुत किये। शिविर का संचालन विधि विभाग के शोधार्थी सूर्य प्रकाश मौर्य एवं गरिमा धर्मशक्तु ने संयुक्त रूप से किया। शिविर के समापन पर सभी के सहयोग के लिए अनुज कुमार सिन्हा ने आभार जताया। शिविर की अध्यक्षता विधि विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एके पाण्डेय ने की। शिविर में डा. हिमानी बिष्ट, गीता, शोधार्थी देवेंद्र मनी, मनोज यादव, आराधना, राजेश, सुभाष, सतेंद्र, सुंदर, पूजा, अर्पित आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *