नई टिहरी : विश्व पर्यावरण दिवस पर जिलेभर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस दौरान जलवायु परिवर्तन के खतरों को न्यून करने के लिए सामूहिक प्रयास करने, जंगलों को वनाग्नि से बचाने, जल संवर्धन और संरक्षण को लेकर आगे बढ़ने का निश्चय भी लिया गया। वन विभाग, श्रीदेव सुमन विवि, विधिक सेवा प्राधिकरण, बाल कल्याण समिति सहित कई संगठनों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर श्रमदान कर पौधरोपण किया। नगर पालिका टिहरी ने सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली। टिहरी वन प्रभाग की भिलंगना और बालगंगा रेंज ने घनसाली में पर्यावरण के प्रति शपथ लेकर अवर लेंड अवर फ्यूचर के स्लोगन पर विभिन्न प्रजातियों के पौध लगाए। इस मौके वन रेंजर आशीष नौटियाल, प्रदीप चौहान, प्रोजेक्ट मैनेजर अमित माथुर, हरी प्रसाद नौटियाल, शिवप्रसाद सेमवाल, धर्मेंद्र पंवार, मनोज रावत, विकास पंवार मौजूद थे। नगर पालिका टिहरी ने सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ ढुंगीधार से पालिका कार्यालय तक विशाल जन जागरूकता रैली निकालकर प्लास्टिक का प्रयोग न करने, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत कूड़ा निस्तारण की अपील की। रैली में अनुराधा बाधानी, संजय घिल्ड़ियाल, अंकुर चौहान, रेखा सकलानी, पूजा नेगी, अरविंद कुमार, गौतम कुमार, सफाई निरीक्षक आशीष तोपवाल, शिव सिंह सजवाण, सुनील भंडारी, बलबीर पंवार मौजूद थे। वहीं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से राड्स संस्था ने दिखोल गांव मे रैली के माध्यम से व जनसंपर्क कर पर्यावरण दिवस मनाया। इस मौके पर अध्यक्ष सुशील बहुगुणा, बीडीसी रेखा तोपवाल, कुंभीबाला, लक्ष्मी मौजूद थे। उधर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और बाल कल्याण समिति ने नगर के ढाईजर क्षेत्र में गत वर्ष रोपे गए पौधों की देखभाल की। इस मौके पर समिति अध्यक्ष रमेश चंद्र रतूड़ी, लक्ष्मी प्रसाद उनियाल, अमिता रावत, रागिनी भट्ट, महीपाल सिंह नेगी, राजपाल सिंह आदि मौजूद थे। श्रीदेव सुमन विवि मुख्यालय बादशाहीथौल में कुलपति प्रो. एनके जोशी के निर्देशन में कार्मिकों ने पसिर में पौध रोपण और सफाई अभियान चलाया। मौके पर कुलसचिव खेमराज भट्ट, मुख्य वित्ताधिकारी बालकराम बासवान, सहायक परीक्षा नियंत्रक डा. हेमंत बिष्ट, डा. बीएल आर्य, सहायक कुलसचिव विजय सिंह, प्रमोद बैंजवाल, निजी सचिव कुलपति वरूण डोभाल, कुलदीप सिंह, जितेंद्र रावत, विनोद पांडे, राहुल सजवाण, मनोज, कुशला उनियाल, घनश्याम पांडे मौजूद थे। इसके अलावा हटवाल गांव में अनिल हटवाल के नेतृत्व में, थाना थत्यूड़ में थानाध्यक्ष विनोद कुमार, थाना हिंडोलाखाल में भी पौधरोपण किया गया। (एजेंसी)