महाविद्यालय के छात्राओं को दी विधिक जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार/ सतपुली। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय परिसर पौड़ी की ओर से राजकीय महाविद्यालय सतपुली की छात्राओं को विधिक जानकारी दी गई। इस दौरान छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति भी जागरूक किया गया।
सोमवार महाविद्यालय सतपुली में हुए कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलबी पुष्पेंद्र राणा ने विद्यार्थियों को अंर्तराष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं देते हुए विधिक सेवा विधिक सहायता एवं बालिकाओं के अधिकारों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमें लड़का लड़की में भेद नहीं करना चाहिए और समाज को लिंग समानता के बारे में जागरूक करने की प्रतिज्ञा लेनी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय कुमार के ने की। इस अवसर पर उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया और छात्राओं को विधिक सेवा के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें बालिकाओं की सेहत पोषण व पढ़ाई जैसी चीजों पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है, ताकि बड़े होकर उन्हें शारीरिक, आर्थिक, मानसिक व भावनात्मक रूप से आत्मनिर्भर एवं सक्षम बन सके इस मौके पर महाविद्यालय के समस्त अध्यापक एवं कार्मिक सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।