जौलजीबी में राजी जनजाति को विधिक जानकारी दी
पिथौरागढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जागरूकता शिविर लगाकर राजी जनजाति के लोगों को विधिक जानकारी दी। साथ ही ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निरूशुल्क दवा भी बांटी गई।
रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने राजी जनजाति समुदाय के लोगों के लिए जौलजीबी और किमखोला में शिविर लगाया। इस दौरान प्रभारी सचिव कपिल कुमार त्यागी ने लोगों को उनके विधिक अधिकारों के बताया। बाद में चिकित्सकों की टीम ने 38 लोगों की जांच कर उन्हें दवा दी। यहां एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला, ड़ संदीप, प्रदीप पाठक, अर्पण संस्था की अध्यक्षा रेनू ठाकुर, पीएलवी नर्वदा, सुमन वर्मा, उमेद प्रसाद सहित कई लोग मौजूद रहे।