डाकघरों में भी उपलब्ध होगी विधिक की जानकारी: संदीप कुमार तिवारी
11 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन
जनपद में नौ लीगल क्लीनिक भी हो रहे हैं संचालित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिविल जज संदीप कुमार तिवारी ने पत्रकार वार्ता कर विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे कार्य व सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होनें पत्रकार वार्ता मे कहा कि देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रमम 2 अक्टूबर से 14 नवबंर तक भारतीय विधिक जागरूकता व आउटरीच अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ-साथ जिला प्रशासन की ओर से जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों मे जागरूक कर प्राधिकरण का लक्ष्य शत प्रतिशत लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
शुक्रवार को जिला न्यायालय परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में संदीप कुमार तिवारी ने कहा कि लोगों को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिये शिविरों के आयोजन किये जा रहे हैं। कहा कि लोगों को त्वरित न्याय दिलाने के लिये प्रत्येक डाकघर में विधिक जानकारी मुहैया कराई जायेगी। जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में न्याय से वंचितों को कानूनी जानकारी लेने के लिए संबंधित डाकघर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिए आवेदन करना होगा। कहा कि डाक विभाग उस आवेदन को जिला मुख्यालय के प्राधिकरण कार्यालय को उपलब्ध कराएगा। इसके लिए डाक विभाग के एक हजार पोस्टमैनों को विधिक सेवा प्राधिकरण की तकनीकी जानकारी दी जाएगी । कहा कि प्राधिकरण का उद्देश्य हर वंचित व जरूरतमंद को आसानी से न्याय दिलाना है। प्राधिकरण के सचिव संदीप कुमार तिवारी ने कहा कि समाज के निर्धन व अशिक्षित लोगों की सहायता के लिए प्राधिकरण द्वारा निशुल्क अधिवक्ता व बहुउद्दशीय शिविर लगाकर कानूनी अधिकारों की जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। शिविर में जरूरी प्रमाण पत्र भी बनाये जाते हैं। कहा कि जनपद के विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए प्राधिकरण की ओर से जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में नौ लीगल क्लीनिक भी संचालित किए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को विधि की जानकारी देने के लिए आशा, आंगनवाड़ी व ग्राम प्रधान के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले सरकारी कर्मचारी भी लोगों को प्राधिकरण की विभिन्न क्रियाकलापों की जानकारी देंगे। कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा जेल में सजायाफ्ता बंदियों को भी विधिक सहायता मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि जनपद में आगामी 11 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन भी किया जाएगा। कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत जिला मुख्यालय के न्यायालय परिसर पौड़ी, कोटद्वार, श्रीनगर, लैंसडाउन व धुमाकोट में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्देश्य व स्थापना पर भी विस्तार से रोशनी डाली। साथ ही उन्होंने लोगों से गूगल प्ले स्टोर पर जाकर नालसा ऐप भी डाउनलोड करने की अपील की है। कहा कि इस ऐप के माध्यम से लोगों को कानूनी जानकारी आसानी से फोन पर उपलब्ध हो सकेगी।